मेघालय में एनडीए की सरकार, एनपीपी के कोनराड संगमा होंगे अगले सीएम; शपथ समारोह 6 मार्च को

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

शिलॉन्ग:  मेघालय में भी एनडीए की सरकार बनेगी! मेघालय में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है और यहाँ अगली सरकार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व वाली होगी। पार्टी के चीफ कोनराड संगमा मेघालय के अगले मुख्यमंत्री होंगे जिन्हें यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), बीजेपी, एचएसपीडीपी और यूडीपी का समर्थन मिला है।  कोनराड ने राज्यपाल  गंगा प्रसाद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। शपथ ग्रहण समारोह 6 मार्च को सुबह 10:30 बजे होगा। इससे पहले शनिवार शाम को कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

 यूडीपी नेता दोनकुपर रॉय ने कहा- "एनपीपी नेता कोनराड संगमा ही मेघालय के सीएम बनेंगे। हम कांग्रेस के साथ काम नहीं कर सकते। हम राज्य में स्थिर सरकार चाहते हैं। इसलिए हम एनपीपी और बीजेपी की सरकार को सपोर्ट कर रहे हैं।  बहुमत के लिए एक विधायक के समर्थन की आवश्यकता होगी। इस बीच रविवार को निर्दलीय कैंडिडेट सैमुअल एस संगमा ने हेमंत बिस्व सरमा से मुलाकात कर बीजेपी को सपोर्ट देने की बात कही।

 बीजेपी ने पूर्वोत्तर में नॉर्थईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) बनाया था। इसमें असम गण परिषद, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, मिजो नेशनल फ्रंट, मणिपुर पीपुल्स पार्टी, इंडीजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा, मणिपुर डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट और गणशक्ति पार्टी शामिल हैं। मेघालय में कुल 60 विधानसभा की सीटें है एक उम्मीदवार के निधन के कारण 59 सीटों पर मतदान हुए थे जिनमें 21 सीटों पर कांग्रेस, 19 सीटों पर बीजेपी, 06 सीटें यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और 17 अन्य उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है|

 


Create Account



Log In Your Account