एक महीने में छ: बार पटना शहर की दूषित रही हवा

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

बिहार: पटना शहर में बुधवार को हवा की गुणवत्ता ‘कष्टदायक’ रही. यूं तो पिछले एक माह से पटना की हवा देश में सबसे खराब दर्ज हुई है. लेकिन, दिसंबर माह में पटना शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू  वैरी पूअर कैटेगरी लांघ कर सेवियर (कष्टदायक) कैटेगरी में जा पहुंची है. यह कैटेगरी तब बनती है, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू 400 से अधिक दर्ज हो. दिसंबर के पहले हफ्ते में ऐसा  पहली बार हुआ है़   

बुधवार को पटना शहर की  एयर क्वालिटी  इंडेक्स वैल्यू 413 दर्ज हुई. यह  इंडेक्स वैल्यू  देश में सबसे ज्यादा है. पटना शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू में इजाफा इस कदर थी कि धूप निकलने के बाद भी आसमान में बादल के बाद भी धुंध सी छायी दिखी. शहर की आबोहवा में घुटन महसूस हुई. बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में भी कष्टदायक हवा रही़  यहां भी एयर इंडेक्स वैल्यू 405 दर्ज हुई है़   इस तरह प्रदेश के दोनों शहर देश में सबसे अधिक प्रदूषित रहे़ 

गुरुवार को भी रह सकता है कोहरा

इधर, बुधवार को पूरे दिन बादल छाये रहे. इसकी वजह से धूप कम निकली. बादल छाये रहने से दिन में ठंडक कुछ अधिक महसूस हुई. हालांकि, तापमान समय-समय पर कम अधिक होता रहा़   बुधवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह  सामान्य से एक डिग्री अधिक है. मौसम पूर्वानुमान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार को कोहरे की स्थिति बन सकती है. जानकारी के मुताबिक मौसम की यह स्थिति समूचे उत्तरी बिहार की रहेगी.

 

 


Create Account



Log In Your Account