पटना विवि छात्र संघ चुनाव: मोहित बने अध्यक्ष, एबीवीपी का 3 सीटों पर कब्जा

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

बिहार:पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार जदयू के मोहित प्रकाश ने बाजी मारी है। उन्होंने एबीवीपी के अभिनव कुमार को 1211 मतों से शिकस्त देकर अध्यक्ष का पद हासिल कर लिया है। इस चुनाव में मोहित को 3477 वोट जबकि अभिनव को 2266 वोट मिले हैं। इनमें तीसरे नंबर पर लेफ्ट समर्थित भाग्य भारती रहीं, जिन्हें कुल 1940 वोट मिले। 12 कॉलेजों में हुए चुनाव में कुल 58 फीसदी वोटिंग हुई।  

बता दें कि छात्र जदयू ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत हासिल की है, जबकि बाकी तीनों उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव की कुर्सी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के हाथ लगी है। एबीवीपी की अंजना सिंह ने उपाध्यक्ष पद, मणिकांत मणि ने महासचिव पद और राजा रवि ने संयुक्त सचिव का पद हासिल किया है। वहीं, छात्र जदयू के कुमार सत्यम ने कोषाध्यक्ष का पद जीता है।   

मतगणना के दौरान हुआ हंगामा 

इन चुनावों के मतगणना में देरी के विरोध में छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान उन्होंने साइंस कॉलेज ने गेट के बाहर बोतल भी फोड़े। हालांकि हंगामे को देखते हुए बाद में गेट पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हुई। 

गौतरतलब है कि चुनाव से पहले ही यहां काफी बवाल भी देखने को मिला था। दरअसल, इन चुनावों के 2 दिन पहले जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पटना विश्वविद्यालय के वीसी रासबिहारी सिंह से मुलाकात की थी, जिसको लेकर अन्य छात्र संघ काफी नाराज हो गए थे।

कहां-कितनी हुई वोटिंग 

पटना साइंस कॉलेज - 65 फीसदी
पटना कॉलेज - 60 फीसदी 
पटना लॉ कॉलेज - 54.7 फीसदी 
पटना ट्रेनिंग कॉलेज - 66 फीसदी
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज - 80 फीसदी 
आर्ट्स कॉलेज - 84 फीसदी
बीएन कॉलेज - 53.39 फीसदी 
फैकल्टी ऑफ साइंस - 50.6 फीसदी
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज - 43.63 फीसदी
फैकल्टी ऑफ ह्यूमेनिटीज - 39.6 फीसदी
फैकल्टी ऑफ कॉमन एजुकेशन - 50.99 फीसदी
वाणिज्य महाविद्यालय - 49 फीसदी


Create Account



Log In Your Account