श्रमजीवी एक्सप्रेस का बिहिया स्टेशन पर शनिवार से शुरू होगा ठहराव होगी सुविधा

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

रेलवे ने बिहिया और आसपास के लोगों को दिल्ली आने-जाने में सुविधा के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस का आठ दिसंबर, 2018 से बिहिया स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. 

पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, 12391 अप और 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के बिहिया स्टेशन पर आठ दिसंबर, 2018 से ठहराव शुरू हो जायेगा. श्रमजीवी एक्सप्रेस के बिहिया में ठहराव से बिहिया और आसपास के लोगों को दिल्ली आने-जाने की सुविधा में बढ़ोतरी होगी. श्रमजीवी एक्सप्रेस का बिहिया स्टेशन पर ठहराव दो मिनट का दिया गया है. दिल्ली जाने के लिए 12391 अप श्रमजीवी एक्सप्रेस दिन में 11:42 बजे पहुंचेगी और 11:44 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, दिल्ली से आने के दौरान 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस 05:46 बजे बिहिया स्टेशन पहुंचेगी और 05:48 में प्रस्थान करेगी.

 


Create Account



Log In Your Account