जहां बजना था मंगल गीत, वहां पसरा रहा सन्नाटा: डॉ. स्निग्धा सुसाइड केस

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

पूर्व आईजी उमाशंकर सुधाशुं  की छोटी बेटी डॉ. स्निग्धा  की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। सोमवार यानी 10 दिसंबर को पश्चिमी पटेलनगर स्थित स्नेही पथ में जहां मंगल गीत बजना था वहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

यही नहीं, उसी गली के अंतिम छोर स्थित एक घर में लड़के की शादी है पर वहां भी इसका असर दिखा। मंगलवार को यहां से बारात जानी है, लेकिन आयोजन बड़ी ही सादगी से होता दिखा। सोमवार को उस घर में हल्दी की रस्म थी। मोहल्ले की महिलाएं घर के अंदर जा रही थीं पर थोड़ी देर में ही अपना न्योता पूरा कर वहां से बाहर निकल जा रही थीं। शादी का घर होने के बावजूद न तो कोई गीत सुनाई दे रहा था और न ही खुशी का माहौल। सभी लोग शांत तरीके से सिर्फ रस्म पूरा कर रहे थे। घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं ने बताया कि मंगलवार को शादी है।

मोहल्ले में इतनी दुखद घटना हो गई है, जिस कारण किसी के मन में उमंग नहीं है। इसका मुख्य कारण उस मकान के ठीक दो मकान पहले रिटायर आईजी उमाशंकर सुधांशु का घर चन्द्रविला है। गौरतलब है कि रिटायर आईजी की बेटी डॉ. स्निग्धा ने रविवार की सुबह पटना म्यूजियम के पास स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूद जान दे दी थी। इस कारण सोमवार को दिनभर पूर्व आईजी के घर अधिकारियों और उनके शुभचिंतकों का आना-जाना लगा रहा।

रिटायर आईजी के घर चंद्रविला भवन में सन्नाटा पसरा हुआ। घर का एक दरवाजा खुला था तथा मजदूर घर की छत पर शादी के लिए तैयार पंडाल के बांस-बल्ले खोल रहे थे। सभी के चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी। एक घर के दरवाजे पर दो महिलाएं आपस में चर्चा करती दिखीं। बोल रही थीं कि मोहल्ले में इस शादी को लेकर कितनी खुशी थी। सभी शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मोहल्ले की खुशी को किसी की नजर लग गई।

 


Create Account



Log In Your Account