अपमान सहने की आदि है कांग्रेस, मीडिया में बने रहने के लिए कर रही है नौटंकी: राजीव रंजन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : राजद-कांग्रेस में मचे घमासान को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस में हो रही खींचतान केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश भर है. यह सारा प्रपंच सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए किया जा रहा है. लोग जानते हैं बिहार कांग्रेस का पूरा अस्तित्व ही राजद पर टिका हुआ है. हकीकत में इनके नेता सपने में भी राजद से अलग होने की सोच भी नहीं सकते. इन्हें पता है कि राजद से अलग होने पर सीट जीतना तो दूर इन्हें ढंग के प्रत्याशी तक नहीं मिलेंगे.”

कांग्रेस को परजीवी पार्टी बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ राजद के फ़ेर में कांग्रेस का सांगठनिक ढांचा इस कदर ध्वस्त हो चुका है कि नयी खड़ी हुईं पार्टियाँ भी उससे आगे निकल चुकी है. लोगों की माने तो इनके नेता पद पाने के लिए अपने नेताओं की बजाए राजद के चक्कर लगाते हैं. इनकी पूरी पार्टी राजद के चंगुल में इस कदर फंसी हुई है कि अगर राजद चाहे तो दो मिनट में इनकी बिहार इकाई के कई टुकड़े कर देंगे. यह बात कांग्रेस के नेता अच्छे से जानते हैं, इसीलिए बार बार अपमानित होने के बावजूद यह राजद से अलग नहीं होते.”

उन्होंने कहा “ राजद-कांग्रेस यह जान लें कि बिहार की जनता उनके इस खेल से अच्छे से वाकिफ़ है. लोग जानते हैं कि बिहार कांग्रेस वास्तव में राजद की ही ‘बी’ टीम है. जनता जानती है राजद के गुनाहों में कांग्रेस हमेशा ही बराबर की भागी रही है. लोगों को पता है कि इन दोनों दलों को वोट देने का मतलब बिहार को फिर से अँधेरे में धकेलना है. इसलिए इन चुनावों में इनका कोई प्रपंच चलने वाला नहीं है.

 


Create Account



Log In Your Account