नीतीश नेतृत्व को नकारते हुए चिराग पासवान ने NDA से अलग होकर चुनाव लड़ने का लिया फैसला

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी के बने रहने के कयासों पर आज चिराग पासवान ने विराम लगा दिया है| बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर चिराग पासवान ने बड़ा फैसला लेते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व को अस्वीकार कर एनडीए से अलग रहकर चुनाव लड़ने की घोषणा की| हालांकि पार्टी ने कहा कि उसकी बीजेपी के साथ किसी तरह की कटुता नहीं है| नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आज के फैसले से मैं खुश हूं और मुझे अपने पल का आनंद लेने दें|' 

लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि चुनाव के बाद बिहार में हमारे सभी विधायक बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे| भाजपा और लोजपा में कोई कटुता नहीं है, लेकिन जेडीयू के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का वैचारिक मतभेद है| राष्ट्रीय स्तर और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी तथा लोक जनशक्ति पार्टी के बीच मजबूत गठबंधन है| केंद्र की तर्ज पर बिहार में भी बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बने. पार्टी का हर विधायक बीजेपी के नेतृत्व में बिहार को फर्स्ट बनाने का काम करेगा|

 

 


Create Account



Log In Your Account