मुद्दाविहीन और दिशाहीन बिखरा हुआ है विपक्ष, रिकॉर्डतोड़ बहुमत से जीतेगा एनडीए: राजीव रंजन

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बिहार में पूरे चुनावी माहौल को एनडीएमय बताते हुए कहा है कि पिछले चुनावों में स्थापित सभी कीर्तिमान ध्वस्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘कोरोना-काल हो या बाढ़ की विभीषिका, इन दोनों में ही जनसेवा के जबरदस्त काम हुए हैं। एनडीए सरकार में पहले ही लोगों का विश्वास रहा है, जो अब और अधिक बढ़ा है। सरकार ने जनधन खातों में 500-500 रुपये सीधे दिए हैं, मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त मिलने वाले राशन की अवधि छठ तक कर दी है, प्रधानमंत्री जी ने हजारों करोड़ की परियोजनाओं को उपहार में दिया है। लोग पूरी तरह हमारे पक्ष में हैं।’

राजीव रंजन ने कहा, ‘हमें सीमांचल से लेकर मिथिलांचल और मगध से लेकर बज्जिकांचल तक पूरा समर्थन मिल रहा है। पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में इस बार लहर नहीं, सुनामी है। इसकी वजह यह है कि हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 8 दशकों बाद मिथिलांचल में कोसी महासेतु दिया, तो गांधी सेतु के समांतर एक पुल के साथ गंगा नदी पर कुल चार पुलों का उपहार दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क किसी भी क्षेत्र में आप देख लीजिए, एनडीए ने विकास की गंगा बहायी है, इसलिए हम निश्चिंत हैं।’

उन्होंने कहा, ‘विपक्ष दिशाहीन और बिखरा हुआ है। उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए, वह अनाप-शनाप कुछ भी बोल रहे हैं, कुछ भी कर रहे हैं। उन्हें पता है कि उनकी चुनाव में बुरी तरह हार होने वाली है। वैसे भी, सब कुछ जानने के बाद उनके पास विकल्प भी अधिक नहीं हैं।’  


Create Account



Log In Your Account