भरतीय वैश्य महिला मंडल की बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण पर किया गया गहन विमर्श

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

बोकारो चास : भारतीय वैश्य महिला मंडल की बैठक में महिलाओं के स्वावलंबन एवं अधिकार पर चर्चा हुई| महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि रोजगार करके परिवार एवं बच्चों को उच्च शिक्षा दिला जा सकें|

जिला अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने कहा कि बेटियों की शादी पर लाडली समृद्धि सामाजिक जनसहयोग योजना के अंतर्गत संस्था द्वारा आर्थिक सहयोग किया जायेगा| उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित, महिलाओं को पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते है| ऐसी कठिन परिस्थितियों के लिए परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है।

मोनिका गुप्ता ने कहा कि यदि किसी भी पीड़ित महिला की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए लाडली समृद्धि सामाजिक जनसहयोग योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाए तो वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण-पोषण कर सकती है। अध्यक्ष मोनिका गुप्ता ने कहा की मेरा उदेश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है|


Create Account



Log In Your Account