केन्द्रीय इस्पात मंत्री RCP सिंह की कर्मठ कार्यशैली से व्यवसायियों का होगा उत्थान : उपेंद्र कु.विभूति

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुमार विभूति ने भारत सरकार में इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की कार्य-कुशलता की सराहना की है| उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में इस्पात विभाग को वे अपनी मेहनत और लगनपूर्ण कार्यशैली से बहुत आगे ले जाने का कार्य करेंगे| बिहार में जब वे जनता दल यूनाइटेड के संगठन प्रभारी थे| तब उन्होंने पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए काफी संघर्ष और सकारात्मक प्रयास किया| जब वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब तेली, कानू, हलवाई, चौरसिया, बढ़ई जाति के लोग अपनी जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए डेलीगेट ग्रुप बनाकर लगातार उनसे मिलते रहते थें|  इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इन सभी जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का आग्रह किया| लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने इन सभी जातियों को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का निर्णय लिया| इससे व्यवसायिक वर्ग को काफी सहूलियत हुई|

श्री विभूति ने कहा कि हम सभी व्यवसायिक वर्ग के लोगों को पूर्ण भरोसा है कि एक तरफ बिहार में हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी निरंतर व्यवसाय और व्यवसायिक वर्ग को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं| इसके लिए नई-नई योजनाएं बनाई जा रही है और बिहार की औद्योगिक नीति में भी कई संशोधन किये गये हैं| वही दूसरी तरफ भारत सरकार में आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्री बनाये जाने बाद बिहार के व्यवसायियों का मनोबल और आत्मविश्वास काफी बढ़ा है| मुझे पूर्ण विश्वास है कि आरसीपी सिंह द्वारा इस्पात मंत्री के रूप में लिए गये फैसले और उनके कार्यों से देश सहित बिहार के व्यवसायियों का काफी भला होगा| इसके साथ-साथ वे पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग को मजबूती प्रदान करने का कार्य भी वे करते करेंगे|

उपेंद्र कुमार विभूति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की तर्ज पर केंद्र सरकार में भी पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग की है। सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि बिहार में अगली जनगणना जातीय आधार पर हो। इसके लिए वे समय-समय पर लगातार अपनी आवाज भी बुलंद कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की ही यह बानगी है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में   जनता दल यूनाइटेड  ने अपने सभी 115 सीटों में से सबसे अधिक 70 सीटों पर पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया था| आबादी के अनुरूप हर क्षेत्र में समाज के हर तबके की भागीदारी सुनिश्चित भी होनी चाहिए|


Create Account



Log In Your Account