बिहार सचिवालय सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पद नाम परिवर्तन हेतु उपेंद्र कुशवाहा से की मुलाक़ात

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव प्रशांत कुमार प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने जायज मांगों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड ,जेडीयू से मुलाकात की तथा उनके द्वारा उन्हें बताया गया कि बिहार सचिवालय सेवा संवर्ग का मूल पद  सचिवालय सहायक सचिवालय के कार्यशैली के मेरुदंड माना जाता है|

सहायक (Assistant) का अर्थ होता है 'To Assist The Government' अर्थात प्रत्यक्ष रूप से सरकार के नीतिगत निर्णय निर्धारण में भूमिका निभाना। इस सेवा के मूल पद क्रमशः प्रशाखा पदाधिकारी,अवर सचिव,उप सचिव एवं  संयुक्त सचिव (निदेशक समकक्ष) के पद को सुशोभित करते हैं।

ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा केंद्रीय सचिवालय सेवा के अनुरूप इस सेवा का गठन किया गया, जिसके बाद इस सेवा का अधिनियम तैयार हुआ। इन लोगों का मुख्य मांग पद नाम परिवर्तन जो 'सहायक' का 'सहायक प्रशाखा पदाधिकारी' किया जाना है उसमें सभी स्तर पर अनुशंसा होने के बावजूद भी विचाराधीन है। उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा से यह अनुरोध किया  है कि शीघ्र पदनाम परिवर्तन करते हुए सचिवालय की गरिमा को चार चांद लगाया जाए।


Create Account



Log In Your Account