तेलांगना एनकाउंटर: दुष्कर्मी दरिंदों का यही हश्र होना चाहिए : उपेन्द्र सहनी

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करनेवाले चारों आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की घटना को उचित ठहराया है| उन्होंने कहा कि पीड़िता की सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिस निर्ममता के साथ दरिंदो ने जलाकर उसकी हत्या की थी| वह घृणित एवं अक्षम्य है| ऐसी करतूत करनेवाले भेड़ियों का यही हश्र होना चाहिए|

बता दें कि हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर कर दिया गया है| तेलंगाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में चारो आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले गई जहाँ से आरोपियों ने भागने की कोशिश की| इस दौरान पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं जिससे मौके पर ही चारो आरोपी ढेर हो गए। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी|

श्री सहनी ने कहा कि तेलांगना पुलिस से सबक लेते हुए बक्सर और उन्नाव कांड के आरोपियों को भी इसी प्रकार की सख्त एवं त्वरित सजा दी जानी चाहिए ताकि फिर कोई समाज में छूपा भेड़िया इस प्रकार की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस न करे| उन्होंने कहा कि कुशासन और जंगलराज की दुहाई देकर बिहार में सत्तासीन होनेवाले सुशासन बाबू के बिहार में लूट, बलात्कार और अपराध की घटना चरम पर है| हैदराबाद की तरह ही बक्सर में हैवानों ने घटना को अंजाम दिया लेकिन बिहार के मुखिया मूकदर्शक बने रहे| अब वक्त आ गया है कि नीतीश सरकार भी अपराध एवं दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस प्रकार के सख्त कदम उठाये, नहीं तो हश्र बूरा होगा| बिहार में हर रोज हो रही लूट, बलात्कार और हत्या की घटनाओं से आम आवाम में आक्रोश व्याप्त है, अगर समय रहते क्राइम कंट्रोल की दिशा में कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही प्रदेश की जनता नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करेगी|

 

 


Create Account



Log In Your Account