पटना मारवाड़ी महिला समिति और राधा रानी ग्रुप के सहयोग से दो अनाथ परिणय सूत्र में बंधे एक साथ

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना मारवाड़ी महिला समिति और राधा रानी ग्रुप के सहयोग से पटना के गायघाट स्थित निशांत बाल गृह में गूंजी शहनाई| मनोरंजक माहौल एवं शहनाई की धून के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर दो अनाथ परिणय सूत्र में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की| गौरतलब है कि पटना मारवाड़ी महिला समिति एवं राधा रानी ग्रुप ने अब तक अनाथ का जीवन व्यतीत कर रहे अजय और प्रीति को गोद लेकर उनके मर्जी से शादी की तैयारी शुरू कर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत कराई|

समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि हमारी बिटिया प्रीति कुमारी है जो निशांत बाल गृह में रहती है, 18 साल की होने पर वहीं देख रेख का काम करती है। मुँहबोली बेटी प्रीति का कन्यादान कृष्णा अग्रवाल एवं सत्यनारायण अग्रवाल ने मिलकर किया| वही, हमारे बेटे का नाम अजय कुमार है जो  बाल गृह अपना घर में रहता था। 21 साल  का होने के बाद अभी पिछले 1 साल से कोकाकोला बोटलिंग फैक्टरी में कार्यरत है। मुँहबोले बेटे अजय की बारात अपना घर से मां मनीषा श्रीवास्तव लेकर गायघाट स्थित निशांत बाल गृह पहुंची जहाँ वैवाहिक समारोह सम्पन्न होने के बाद अजय और प्रीति हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए|

केसरी अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक महीने से शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी में प्रीति और अजय को उनके वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने के लिए गृहस्थी की सारी तैयारियां की गयी। दोनों बच्चों को कपड़े, गैस का चूल्हा, पलंग, गद्दा, चादर, तकिया, रजाई, कम्बल, कूकर, मिक्सी, घड़ी, स्टील का बर्तन, रोजमर्रा के सामान एवं एक महीने का राशन इत्यादि दिया गया।

समिति की कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल ने बताया कि इस शादी में  बिहार की प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा लोहिया , प्रांतीय सचिव सुमन सर्राफ एवं 2 अन्य सदस्यों के साथ सीतामढ़ी से आकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा लोहिया ने कहा कि हमारी संस्था महिलाओं और बेटियों को सशक्त करने की दिशा में सदैव तत्पर है और इस शादी के द्वारा हमने समाज मे एक जागरूकता लाने की छोटी सी कोशिश की है|

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना गुप्ता ने कहा कि हम सभी को यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज आगे आये और बाल  गृह की बालिग लड़कियों से  लड़कों की शादी करने में पहल करे। पहली बार निशान्त बालिका गृह की बच्चियों ने जाना कि शादी कैसे होती है और इस शादी के क्रम में उनकी जिंदगी में भी कुछ खुशियों के पल आये और उनकी निराश आँखों और बुझे चेहरों  में भी भविष्य की एक नई आशा की झलक दिखी। इस शादी में समाज के सभी  वर्गों एवं बहुत सी संस्थाओं के सदस्यों ने अपने अपने स्तर से कार्यक्रम में आकर आयोजन को सफल बनाया। 

शादी समारोह में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के पदाधिकारी,  पटना के सभी बालिका गृह की अधीक्षक, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन , मारवाड़ी युवा मंच, पटना नगर शाखा, रोटरी चाणक्य क्लब, भारत विकास परिषद, बिमल जैन, पूर्णिमा शेखर, कमल नोपानी, बिनोद तोदी ,महेश जालान, डॉ श्रवण कुमार, गणेश खेतरिवाल, अंजनी बंका, इंदु कुमारी , केसरी अग्रवाल, शकुंतला लोहिया ,सविता खंडेलिया, मधु मोदी, इत्यादि सहित करीब 250 लोग  सम्मिलित हुए।

 


Create Account



Log In Your Account