मंत्री प्रमोद कुमार ने ‘ऑक्‍टेव 2019’ में भाग लेने आये पूर्वोत्तर के कलाकारों का किया स्‍वागत

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : आगामी 12 दिसंबर 2019 से 14 दिसंबर 2019 तक राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले ‘ऑक्‍टेव 2019’ में भाग लेने आये पूर्वोत्तर के कलाकारों का स्‍वागत कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने किया। इस दौरान मंत्री ने पूर्वोत्तर के कलाकारों के लिए रहने, खाने व अन्‍य चीजों की समीक्षा भी की। उन्‍होंने बाहर से आये कलाकारों के साथ वार्ता की और उन्‍हें गौरवशाली बिहार के धरोहर स्‍थल बिहार म्यूज़ियम, नालंदा खंडहर आदि के दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया। उन्‍होंने कलाकारों से कहा कि अगर उन्‍हें यहां कोई परेशानी होती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें।

वहीं, प्रमोद कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ मेहमानों की सुविधाओं और ‘ऑक्‍टेव 2019’ के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर भी विचार विमर्श किया। साथ ही इस आयोजन को व्‍यपाक बनाने में संचार माध्‍यमों के से सहायोग के लिए बुधवार 11 दिसंबर को अपने कार्यालय कक्ष में एक संवाददाता सम्‍मेलन भी बुलाया है। गौरतलब है कि भारत के उत्तर पूर्वी राज्‍यों की कला और संस्‍कृति का एक त्‍योहार ‘ऑक्‍टेव 2019’ का आयोजन पूर्वी क्षेत्र सांस्‍कृतिक केंद्र, कोलकाता, संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार और कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के संयुक्‍त तत्‍वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

 
 
 


Create Account



Log In Your Account