अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और ब्रिटेन के बाद भारत छठी बड़ी अर्थव्यवस्था

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और ब्रिटेन के बाद भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है| आईएमएफ की माने तो सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में भारत पर ‘बहुत ज्यादा' कर्ज है लेकिन वह इसे कम करने का प्रयास कर रहा है| अप्रैल 2018 में जारी   आईएमएफ के वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुक आंकड़ों के मुताबिक, भारत का सकल घरेलू उत्पाद 2017 में 2.6 ट्रिलियन था। जिसके बाद भारत अब फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। 

आईएमएफ के वित्तीय मामलों के विभाग के उपनिदेशक अब्देल सेन्हादजी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2017 में भारत सरकार का कर्ज जीडीपी का 70 प्रतिशत रहा है| उन्होंने कहा कि भारत में कर्ज का स्तर काफी ज्यादा है जिसे अधिकारी सही नीतियों के माध्यम से इसे मध्यम स्तर पर लाने का प्रयास कर रहे हैं|' आईएमएफ के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि भारत संघीय स्तर पर अपने राजकोषीय घाटे को तीन प्रतिशत और कर्ज के अनुपात को 40 प्रतिशत के मध्यम स्तर पर लाने का प्रयास कर रहा है| उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि यह लक्ष्य सही हैं|'

 


Create Account



Log In Your Account