सेंसेक्स 256.10 अंकों की बढ़त के साथ 34,969.70 के स्तर पर हुआ बंद

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के कारण शेयर बाजार और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बेहतर नतीजे आने की उम्मीद और बैंकिंग शेयरों की बदौलत सेंसेक्स 256.10 अंकों की बढ़त के साथ 34,969.70 के स्तर पर बंद हुआ| वहीं निफ्टी ने भी रफ्तार भरी और यह 74.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,692.30  के स्तर पर बंद हुआ| इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार को बैंक‍िंग शेयरों ने मजबूत किया है| शुक्रवार की सुबह से बैंक‍िंग शेयरों में जो मजबूती बनी थी, वह कारोबार के अंत तक बनी रही. कारोबार खत्म होने तक एक्स‍िस बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे|

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नतीजे आने हैं. इससे पहले कंपनी के शेयरों में काफी मजबूती देखने को मिली है. इसकी बदौलत बाजार में भी तेजी रही. शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 2.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.


Create Account



Log In Your Account