फ्रांस को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी: IMF

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था की तारीफ करते हुए कहा है एशिया आने वाले वर्षों में वैश्‍विक अर्थव्‍यवस्‍था के विकास का मुख्‍य इंजन होगा| आईएमएफ ने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था साल 2018 में 7.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी और 2019 में यह 7.8 फीसदी तक पहुंच जाएगी| इसी तरह चीन की अर्थव्‍यवस्‍था इस साल 6.4 फीसदी रहेगी जबकि साल 2019 में यह 6.4 फीसदी पर पहुंच जाएगी|


अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इससे चंद दिनों पहले ही भारत की तारीफों के पुल बांधे थे| उसकी रैंकिंग में भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है| इस मामले में भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है| आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2.6 ट्रिलियन डॉलर (करीब 170 लाख करोड़ रुपये) की हो गई है, जो फ्रांस की इकोनॉमी से अधिक है| रिपोर्ट के मुताबिक पहले फ्रांस छठे स्थान पर था. अब भारत ने इस पर कब्जा कर लिया है. चीन की अर्थव्यवस्था भारत से आगे है| टॉप 5 इकोनॉमी में अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और ब्रिटेन शामिल हैं|


Create Account



Log In Your Account