Visioffice® 2 नई डिजिटल वितरण प्रणाली के परिचय के साथ हिमालय ऑप्टिकल लॉन्च

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

 

पटना :-  राजधानीवासियों के लिए आईवियर खुदरा श्रृंखला के रूप में  हिमालय ऑप्टिकल के रूप में पंच शिव मंदिर कंकड़बाग में एक और स्टोर का उपहार दिया है। लॉन्च में नए विजिओफिस® 2 की नई डिजिटल डिस्पेंसिंग प्रणाली का परिचय भी देखा गया।

गौरतलब है कि Visioffice® 2 नई डिजिटल डिस्पेंसिंग प्रणाली है जो एक ऑप्टिशियन को डेटा के रूप में प्राकृतिक मुद्रा या आंखों की हर गतिविधि को पकड़ने में सक्षम बनाता है| इसकी सहायता से लेंस को प्राकृतिक मूवमेंट में अनुकूलित कर सबसे सटीक, अनुकूलित और आरामदायक दृष्टि प्रदान कर सके।

हिमालय ऑप्टिकल 80 वर्षों से अधिक समय से लगातार उपभोक्ताओं की बदलती मांगों एवं जरूरतों को पूरा करता रहा है। इसी कड़ी में युवा पीढ़ी के उपभोक्ताओं की विकसित आदतों एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हिमालय ऑप्टिकल ने आंखों की स्क्रीनिंग का एक नया तरीका पेश किया है| 

हिमालय ऑप्टिकल के क्षेत्रीय प्रमुख श्री विवेक केडिया ने बताया कि हमारे पास सस्ती कीमत पर हर तरह के ब्रांड का चश्मा एवं आईवियर उत्पादों की एक बड़ी संग्रह उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध ब्रांडों, कॉस्मेटिक संपर्क लेंस के साथ इस स्टोर में उपभोक्ताओं के लिए उचित मूल्य पर पॉकेट फ्रेंडली आईवियर भी मौजूद है| 

श्री केडिया ने कहा कि अधिक से अधिक नये ग्राहक इस स्टोर से जुड़े इसके लिए उद्घाटन के मौके पर उत्पादों पर 25% छूट की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई गयी है| उन्होंने कहा कि हिमालय ऑप्टिकल वर्ष अपने स्थापना काल 1935 से ही देशवासियों को गुणवत्ता वाले उत्पादों को पहुँचाने की हरसंभव कोशिश में जुटा है, जिसका एकमात्र उद्देश्य गुणवत्ता और प्रवृत्ति के बीच एक आदर्श संतुलन को स्थापित करना है जहाँ डिजाइनर फ्रेम, ब्रांडेड धूप का चश्मा, संपर्क लेंस सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है| 

 

 


Create Account



Log In Your Account