गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का किया घेराव

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नालंदा: गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोगों ने संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का घेराव कर न्याय दिलाने की मांग की| लोगों के आक्रोश को देखते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक से बात कर गिरफ्तारी पर रोक लगवायी और लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया| मंत्री के आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ|

स्थानीय लोगों के आक्रोश और मंत्री के पहल को देखते हुए इधर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं | दअसल हत्या के इस मामले में ग्रामीणों ने मंत्री और पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी|  स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक के दामाद भारतेंदु प्रसाद ने ही हत्या कर अपने आरोप को छुपाने के लिए गॉंव के पांच बे-कसूर लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करायी थी जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जबकि ग्रामीणों का कहना है की उनके दामाद ने ही हत्या कर अपने आरोप को छुपाने के लिए गॉंव के बेकसूर लोगो को फंसा दिया है | 

गौरतलब है कि सोमवार की रात दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी हरि महतो बेटी-दामाद से मिलने चोरसुआ गये थे उसी समय बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। दामाद का कहना है कि रुपये के लेनदेन के कारण गांव के ही एक आदमी से उनका विवाद चल रहा था। बदमाश उन्हें ही निशाना बनाने आये थे, लेकिन गलती से उनके ससुर गोली के शिकार हो गये। इस मामले में दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी भागवत प्रसाद उर्फ भागो महतो व चोरसुआ गांव निवासी अरविंद प्रसाद उर्फ मथुरा प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। अब इस ह्त्या कांड की छानबीन पुलिस नए तरीके से करने में जुट गई है।  

 

             

 


Create Account



Log In Your Account