फाइनेंस कंपनी कर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गयें

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीवान में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारने के बाद रूपये से भरे बैग लेकर चलते बने| इस घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया| वही गंभीर रूप से घायल फाइनेंस कर्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया|

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल से लेकर घटनास्थल तक पुलिस महकमे की चहलकदमी शुरू हुई| घटनास्थल और अस्पताल पहुँचकर पुलिस अधिकारियों ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली| घायल फाइनेंस कर्मी का नाम मुकेश सिंह है| घटना के वक्त उनके बैग में करीब दस लाख रुपया था| घायल फाइनेंस कर्मी हुसैनगंज थाना स्थित हरिहांस गाँव के रहनेवाले राधाकृष्ण सिंह के पुत्र हैं| घटना के संबंध में गया कि घायल मुकेश सिंह रेडियंट कैश मैनेजमेंट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं जो हर रोज की तरह श्रीराम फाइनेंस कंपनी से करीब 10 लाख रुपया लेकर एस0बी0आई0 मुख्य शाखा में जमा करने के लिए ऑटो से निकले| सीवान के बबुनिया रोड पर ऑटो के पहुंचते ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने ऑटों को रोका और मुकेश सिंह को ऑटो से खींचकर गोली मारने के बाद रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गये|

 

 

 


Create Account



Log In Your Account