आरा - मोहनिया मार्ग के मरम्‍मत का काम अतिशीघ्र शुरू हो, वरना होगा आंदोलन : अनिल कुमार

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना/आरा 28 जून : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष  अनिल कुमार ने जर्जर हो चुके एनएच 30 आरा-मोहनियां मार्ग को लेकर केंद्र के साथ ही बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है| उन्होंने कहा कि इस जर्जर सड़क को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति तो दे दी है, मगर काम कब शुरू होगा इसका अभी तक कोई अता – पता नहीं है। आजतक न इस सड़क के मरम्मत के लिए टेंडर हुआ है और न ही कोई सर्वेक्षण, बावजूद इसके राजनैतिक फायेदे के लिए कुछ लोगों ने ढिंढोरा पीटना शुरू कर दिया है| उन्होंने कहा कि अगर आरा-मोहनियां मार्ग एनएच 30 के मरम्‍मत का काम अतिशीघ्र शुरू नहीं हुआ, तो पार्टी व्‍यपाक स्‍तर पर इसको लेकर आंदोलन करेगी।

अनिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार बिहार के किसी भी सुदूरवर्ती इलाके से लोगों को पाँच घंटे के अंदर पहुँचाने के खोखले दावे करती है| उन्होंने कहा कि आरा-मोहनियां मार्ग एनएच 30 शाहाबाद की लाइफ लाइन है इस तरफ राज्य सरकार या उसके किसी नुमाइंदे की निगाह नहीं गयी| छः माह पूर्व किए गये हमारे आमरण अनशन के बाद केंद्र सरकार की कुम्भकर्णी निद्रा टूटी| उस वक्त केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 30 आरा-मोहनियां मार्ग के मरम्मत का आश्‍वासन देकर भूख हड़ताल खत्‍म करवाया था। उसके बाद आज छह महीने से भी अधिक हो गए फिर भी एनएच 30 की सुध लेने वाला कोई नहीं था। लेकिन जैसे ही केंद्र सरकार से आरा – मोहनिया मार्ग के मरम्मत हेतु 106 करोड़ की मंजूरी मिली है, तब से चुनावी फायदा के लिए लोग अपना महिमामंडन करने में जुट गए हैं।  इससे पहले क्रडिट लेनेवालों को  इस मार्ग की चिंता नहीं थी।

उन्‍होंने बताया कि हमने इस सड़क के पुननिर्माण के लिए 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2017 में आरा से मोहनिया तक पद यात्रा कर सरकार का ध्‍यान आकृष्‍ट कराने की कोशिश की थी। हम एक बार फिर से राज्‍य और केंद्र दोनों ही सरकारों से मांग करते हैं कि वे एनएच 30 के अतिरिक्त शाहाबाद की तमाम जर्जर सड़कों को मरम्‍मत करायें और शाहाबाद में व्याप्त अन्‍य जनसमस्याओं का भी समाधान निकालें।

 


Create Account



Log In Your Account