देश में अगले माह से 7% महंगे हो जायेंगे टीवी, फ्रिज व वॉशिंग मशीन,

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

शंखनाद डेस्क : टीवी, फ्रिज,वॉशिंग मशीन और घरेलू उपकरण अगले महीने दिसंबर से महंगे हो सकते हैं. टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनानेवाली कंपनियां त्योहारी सीजन के बाद अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. 

त्योहारी बिक्री के मद्देनजर कपनियों ने बढ़ी लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के बजाय खुद अस्थायी रूप से वहन कर रही थीं. डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी से इन प्रोडक्ट्स की लागत बढ़ी है. पैनासोनिक इंडिया अपने इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के दाम में सात प्रतिशत तक की बढ़ाने के लिए तैयार है, जबकि कुछ अन्य कंपनियां पहले ही कीमतों में वृद्धि कर चुकी है.

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीइओ मनीष शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ महीने में रुपये में गिरावट आयी है, जिसका असर हमारी मैन्युफैक्चरिंग लागत पर पड़ा है. हालांकि अक्तूबर के बाद रुपये में गिरावट थमी है. लेकिन इसके बाद भी इस साल डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. 

हमने ग्राहकों के लिए बढ़ी लागत मूल्य का बोझ झेलने की काफी कोशिश की, लेकिन अब बाजार की स्थिति को देखते हुए हमें दिसंबर से दाम में पांच से सात प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी. हायर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रगैंजा ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि भारत में त्योहारी सीजन के बाद कीमतों में वृद्धि प्रभावी होगी, क्योंकि त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर लोग टिकाऊ उपभोग की वस्तुएं खरीदते हैं. इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों की बिक्री त्योहारी सीजन में अन्य दिनों की जगह अधिक होती है. इसलिए हमने दाम बढ़ाने के लिए त्योहार बीतने का इंतजार किया है. भारत में त्योहारी सीजन ओणम से शुरू होता है. 

दशहरा के बाद दीपावली और छठ के साथ खत्म होता है. हालांकि, सोनी जैसी कंपनियों की फिलहाल मूल्य में संशोधन करने की कोई योजना नहीं है. सोनी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि अभी हमारी इस तरह की कोई योजना नहीं है. टीवी के कीमतों को बढ़ाने नहीं जा रहे हैं.

लागत का बोझ त्योहारों की बिक्री पर नहीं डालना चाहती थीं कंपनियां

भारत में कितने का है बाजार

टीवी, फ्रिज ,एसी और वॉशिंग मशीन उद्योग की कुल बिक्री में से एक-तिहाई केवल त्योहारी सीजन में ही होती है. त्योहारी सीजन में कुल 45 दिनों का होता है.

20,000 करोड़ का था 2017-18 में एसी बाजार आयात हिस्सा 30 %  

19,500 करोड़ का था, फ्रीज बाजार 2017-18 में आयात हिस्सा 20% 

7,000 करोड़ का वॉशिंग मशीन का बाजार आयात हिस्सा 20 प्रतिशत 

64,000 करोड़ रुपये का सालाना टर्न ओवर का लक्ष्य रखा है सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने 

10,000 करोड़ रुपये की बिक्री कर चुकी है जापानी कंपनी पैनासोनिक ने मार्च 2018 तक

दाम बढ़े, तो कितनी बढ़ेगी कीमत आइए जानें

बाजार के जानकारों ने बताया कि अगर सात प्रतिशत कीमतें बढ़ीं, तों 15,000 रुपये तक के टीवी, फ्रिज व अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतें कम से कम 1050 रुपये बढ़ जायेंगी.


Create Account



Log In Your Account