धार्मिक स्थलों की भूखण्ड को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करायेंगेः प्रमोद कुमार

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि विधि विभाग धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा संचालित धार्मिक स्थल (मठ-मंदिर, मस्जिद) की भूखण्ड को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करायेगी। पूर्व में हुए क्षेत्रीय सर्वे के बाद अब पुनः नयी सर्वे कराकर राज्य के सभी मठ-मंदिरों की जमीन को पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करेंगे|

श्री कुमार ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र जारी करने की योजना बनाई है, जिसे बिहार की सरकार शत-प्रतिशत लागू करेगी। उन्होंने कहा कि गन्ना उद्योग विभाग फसल क्षति योजना के माध्यम से गन्ना किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेंगी एवं गन्ना किसानों को बेहतर पैदावार के लिए उत्कृष्ट बीज उपलब्ध करायेगी। गन्ना उद्योग विभाग उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नयी उद्योग नीति के माध्यम से बिहार में गन्ने से इथनाॅल बनाकर युवाओं को रोजगार भी देगी एवं इथनाॅल का उपयोग पेट्रो पदार्थों में करके विदेशी मुद्रा भंडार का भी बचत करेगी|

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि हमारे विभाग में जनता से जुड़ी वर्तमान में एक ही समस्या आ रही है जिसमें कुछ किसानों का कहना है कि फसल क्षति की राशि अभी तक नहीं मिल पाया क्योंकि कोरोना काल में एलपीसी नहीं प्राप्त होने के कारण पुराना एलपीसी लगा दिया गया लेकिन सरकार ने मापदण्ड तय किया है कि फसल क्षति की राशि के लिए वर्तमान की एलपीसी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पैक्स के माध्यम से किसानों के फसल का उचित मूल्य देकर किसानों को सदैव प्रोत्साहित करने का काम करती रही है|

बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उसके सौन्दर्यीकरण एवं उसके प्रचार-प्रसार के लिए बिहार सरकार काम कर रही है। आने वाले दिनों में बिहार की ओर देश के ही नहीं अपितु विदेश के भी पर्यटक का झुकाव बढ़े और पर्यटक बिहार की सभ्यता, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित हो इस दिषा में बिहार सरकार एवं केन्द्रीय पर्यटन विभाग कार्य कर रही है| 

सहयोग कार्यक्रम में सीतामढ़ी के अशोक कुमार ने व्यवहार न्यायालय सीतामढ़ी में लोक अभियोजक की बहाली हेतु आवेदन दिया, पटना के मुकेश साह ने नशामुक्त समाज बनाने के संदर्भ में, मुजफ्फरपुर के राजीव कुमार ने फसल सहायता योजना के संबंध में, राकेश कुमार शर्मा ने गोपालगंज जिला में अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति हेतु आवेदन दिया, दिनेश कुमार यादव इस्लामपुर नालंदा ने मवेशी हाट हेतु अनुमंडलाधिकारी हिलसा द्वारा पारित आदेश के संबंध में, कुढ़नी मुजफ्फरपुर के महेन्द्र साह ने प्यारी देवी से रंगदारी मांगने के संबंध में, दरभंगा के पवन यादव ने दाखिल खारिज के संबंध में आवेदन दिया एवं सैकड़ों लोगों ने मंत्रीगण से मिलकर अपनी समस्या रखी। उपस्थित मंत्रियों ने संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान के हेतु निर्देश दिया ।
 


Create Account



Log In Your Account