मुखिया प्रत्याशी बालेश्वर कुमार उर्फ पज्जु सिंह ने चुनावी दंगल जीतने का किया दावा, कहा-15 नवंबर को मतदाता लगाएंगे मेरी जीत पर मुहर

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना जिले के फुलवारी शरीफ प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बालेश्वर कुमार उर्फ़ पज्जु सिंह ने मतदान पूर्व ही अपनी जीत का दावा किया है| अपनी जीत पर मुहर लगाने के लिए वे प्रतिदिन वोटरों के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। धूप हो या बरसात लगातार जनसंपर्क कर पंचायत के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हुए हैं ताकि चुनावी समर में विजयी पताका फहराने में वे कामयाब हो सकें| उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान में लोगों का काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है, जीत पर सिर्फ जनता का मोहर लगना शेष है| 

बालेश्वर कुमार की माने तो चौक-चौराहों और गांव की गलियों में बदलाव को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं जोरो पर हैं| पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी और लूट-खसोट से जनता परेशान है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है| मुखिया प्रत्याशी पज्जु सिंह की माने तो पंचायतवासियों को न तो केंद्र की और न ही बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिसके कारण जनता त्राहिमाम है| मैनपुर अंदा पंचायत के लोग विकास योजनाओं से मरहूम हैं| बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को बेवस और लाचार हैं| पीएम आवास योजना, सात निश्चय के तहत नली गली, हर घर नल जल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड का लाभ अनेक जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच सका है| 

मैनपुर अंदा पंचायत के लोगों से वादा करते हुए बालेश्वर कुमार ने कहा कि जनता का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद मैं जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा| उनकी हर जरूरतों को पूर्ण करूंगा| लोगों की हर अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा| इसके लिए पंचायत की जनता के आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ


Create Account



Log In Your Account