मुखिया प्रत्याशी बालेश्वर सिंह उर्फ पज्जु सिंह ने सैकड़ों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन-पत्र, जीत का किया दावा

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े सज चुके हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी जारी है| जीत के दावों और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं। चुनावी रणभूमि में हर दिन जीत हार के दावे किए जा रहे हैं और विरोधियों को मात देने के लिए नई-नई रणनीति बनाई जा रही है| प्रतिद्वंदियों को मात देने के लिए नये-नये नारे गढ़े जा रहे हैं| दावों और वादों की शोर पंचायत की गली-गली में नित्य गूंज रही है|

इस कड़ी में फुलवारीशरीफ प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बालेश्वर कुमार उर्फ पज्जु सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं ताकि चुनावी समर में विरोधियों को मात देकर विजय पताका लहराने में कामयाब हो सकें| अपने समर्थकों की भारी तादाद और गाड़ियों का काफिला लेकर बालेश्वर कुमार उर्फ़ पज्जु सिंह जब नामांकन दाखिल करने के लिए सडकों पर निकले तो ऐसा लगा मानों जीत का विजय जुलुस निकला हो| जीत की आत्मविश्वास से लबरेज बालेश्वर कुमार उर्फ पज्जु सिंह की माने तो मैनपुर अंदा पंचायत के लोग बुनियादी जरूरतों से अभी भी वंचित हैं| हकीकत यह है कि निवर्तमान मुखिया के ढुलमुल रवैये के कारण विकास और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को विवश हैं

बालेश्वर कुमार उर्फ पज्जु सिंह ने बताया कि मैनपुर अंदा पंचायत के सभी धर्म-सम्प्रदाय से जुड़े लोगों का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है|  पंचायत का सम्पूर्ण विकास हो सके| इसके लिए लोग बदलाव चाहते हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है| चुनाव प्रचार में पुरुष, महिला एवं युवा सभी वर्गों का भरपूर साथ मिल रहा है| मतदाताओं में खासा उत्साह है।  

उल्लेखनीय है कि बिहार पंचायत चुनाव के सातवें  चरण में 37 जिलों के 63 ब्लॉक में डाले जाएंगे वोट| 15 नवंबर को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य EVM और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। सातवें चरण के मतदान में भी पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे। 

बालेश्वर कुमार उर्फ पज्जु सिंह की माने तो जिस प्रकार से पंचायत के लोगों का समर्थन मिल रहा है, ऐसे में उनकी जीत सुनिश्चित है| उन्होंने कहा कि जीत के खोखले दावे और विकास के झूठे वादे करनेवालों की इस बार हवा निकल जायेगी| पंद्रह नवंबर को पंचायत की जनता बालेश्वर कुमार उर्फ पज्जु सिंह की जीत पर अपनी मुहर लगाने के लिए तैयार बैठी है|  

गौरतलब है कि 15 नवंबर को सातवें चरण में फुलवारी शरीफ दनियावां, पटना सदर प्रखंड सहित कुल 63 प्रखंडों में मतदान कराए जायेंगे| आज चौथे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है| लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं| आज 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान कराए जा रहे हैं|

 


Create Account



Log In Your Account