रोजमर्रा इस्तेमाल में आनेवाली सामग्रियां सैदपुर हॉस्टल स्थित स्लम बस्ती में जरुरतमंदों के बीच वितरित किया गया

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना मारवाड़ी महिला समिति एवं नई पहल की खूंटी के सम्मिलित प्रयास से बाज़ार समिति के हनुमान मंदिर में जरूरतमंदों के बीच  कपड़ा बांटा गया।  बाजार समिति स्थित सैदपुर हॉस्टल के पास स्थित स्लम एरिया में 300 से भी ज्यादा झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले सभी जरूरतमंद बच्चों , महिलाओं और पुरुषों को उनके नाप और पसंद के अनुसार कपड़े, जूते ,चप्पल, बैग, आम इत्यादि बांटे गए।

पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीना मोटानी ने बताया कि पटना मारवाड़ी महिला समिति और नई पहल की खूंटी के संयुक्त तत्वावधान में इस तरह के कार्यक्रम निरंतर जारी है, जिसका मकसद है राजधानी पटना के गरीब बस्तियों में रहनेवाले मजबूर, असहाय और जरुरतमंदों को मदद मुहैया कराना| उन्होंने कहा कि स्लम बस्तियों में रहनेवाले लोगों का शैक्षणिक और सामाजिक विकास कर विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए दोनों ही संस्थाओं द्वारा हर स्तर से प्रयास जारी है|

सचिव श्रीमती सुमिता छावछरिया ने बताया कि बाजार समिति के सैदपुर हॉस्टल स्थित स्लम एरिया के बाद पटना मारवाड़ी महिला समिति एवं नई पहल की खूंटी के संयुक्त प्रयास से अदालतगंज के स्लम बस्ती में गरीब लोगों के बीच रोजमर्रा के काम में इस्तेमाल होनेवाली सामग्री वितरित की जायेगी| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण कुमार और दया अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी|

इस अवसर पर पटना मारवाड़ी महिला समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा टिबड़ेवाल, श्रीमती मंजू खेतान, श्रीमती माला पोद्दार, श्रीमती रजनी बेरिया सहित पटना मारवाड़ी महिला समिति एवं नई पहल की खूंटी से महिलायें मौजूद थी|


Create Account



Log In Your Account