मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना, 15 जून 2018:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुसलमान भाइयों एवं बहनों को ईद की मुबारकबाद दी| उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गयी इबादतों एवं रोजे से रोजेदारों के घर परिवार के साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आये तथा समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे, यही मेरी कामना है| ईद का दिन ईनाम का दिन है| इस खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बन्दों को ईनाम से नवाजते हैं| खुदा हम सब पर रहमतों के बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शान्ति, समृद्धि से भरा रहे|

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है| यहाँ विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है| यहाँ सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्योहारों में शामिल होकर खुशियाँ बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं| इसी से प्रदेश एवं देश को ताकत एवं मजबूती मिलती है, जिसकी बदौलत प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रहती है|

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पारस्परिक सौहार्द्र, आपसी प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-उल-फितर मनाने का आह्वान किया|


Create Account



Log In Your Account