गोदरेज सिक्यूरिटी सोलुशन ने लोगों की सहूलियत एवं सुरक्षा के मद्देनजर लॉन्च किया सीसीटीवी कैमरा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना, 15 जून: बढ़ती आबादी को महफूज रखने के मद्देनजर गोदरेज सिक्यूरिटी सोलुशन द्वारा सीसीटीवी कैमरा की लॉन्चिंग आज राजधानी पटना के एक होटल में की गयी| लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के जोनल मेनेजर प्रियेश कुमार देव, रीजनल मेनेजर सुबोध श्रीवास्तव, असिस्टेंट मेनेजर मनीष कुमार और टेक्निकल हेड स्नेहा यादव ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मलेन कर गोदरेज सिक्यूरिटी सोलूशन द्वारा बाजार में उपलब्ध कराए गये सीसीटीवी कैमरा के खूबियों को पत्रकारों के समक्ष रखा|

जोनल मेनेजर प्रियेश कुमार देव ने कहा कि बिहार में आबादी का घनत्व सबसे अधिक है और ऐसे में लोगों को हर जगह हर समय सुविधा प्रदान करने के लिए सिर्फ पुलिस और सरकार पर भरोसा करना ज्यादती होगी| उन्होंने कहा कि घर हो या दफ्तर लोग हर जगह सुरक्षित रहें यही हमारा मकसद है| प्रियेश कुमार देव ने कहा कि गोदरेज सिक्यूरिटी सोलुशन जो नाम है वह लोगों को महफूज रखने का भरोसा दिलाती है|

रीजनल मेनेजर सुबोध श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि गोदरेज सिक्यूरिटी सोलुशन बिहार के लोगों की जेब को ध्यान में रखकर सुरक्षा के लिहाज से हर लेटेस्ट तकनीक से युक्त यह सीसीटीवी कैमरा बाजार में उतारा है ताकि हर व्यक्ति आसानी से इसका लाभ उठा सके| उन्होंने कहा कि सुचना तकनीक के इस युग में टेक्नोलॉजी अपग्रेड का चैलेंज हमेशा रहता है उसका पूरा ध्यान कम्पनी ने इसे तैयार करने में रखा है| इस सीसीटीवी के माध्यम से कम शुल्क में अच्छा प्रोडक्ट लोगों तक पहुँचाने की कोशिश कंपनी ने की है|

इस अवसर पर पूरे बिहार से आये डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर उपस्थित थें|


Create Account



Log In Your Account