एनडीए के खिलाफ राजद का राज्यव्यापी धरना पाॅलिटिकल रिहर्सल: मंगल पाण्डेय

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

  • चुनावी मौसम में पाॅलिटिकल रिहर्सल है राजद का धरनाः मंगल पांडेय
  • सुरक्षा पर बोलने से पहले नेताओं की करतूत पर माफी मांगें तेजस्वी
  • जनहित नहीं विरासत को बचाने के लिए प्रायोजित विपक्ष का प्रदर्शन

  पटना, 19 जून। बुधवार को एनडीए के खिलाफ राजद के राज्यव्यापी धरने को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पाॅलिटिकल रिहर्सल बताया है। पांडेय ने कहा कि विकास की आंधी में चारों खाने चित विपक्ष के पास जनता को भरमाने का कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए चुनावी मौसम शुरू होने से पहले राजद  जनता से सहानुभूति बटोरने के लिए धरना-प्रदर्शन का सहारा ले रहा है। उपर से घर और दल में कलह पर पर्दा डालने का असफल प्रयास भी है।

      श्री पांडेय ने कहा कि राजद का धरना जनहित के लिए नहीं बल्कि विरासत को बचाने के लिए प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार में नेतृत्व को लेकर घमासान मचा हुआ है। सोमवार को तेजस्वी के भैया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के निजी सचिव अभिनंदन यादव ने बकायदा टीवी चैनल पर घर और दल में छिड़े जंग का खुलासा भी किया है। धरना के बहाने राजद एक तीर से कई निषाना साधने में लगा है, ताकि आगामी चुनाव में राज्य की जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनी रहे।

      वहीं दूसरी ओर श्री पांडेय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरएसएस से संबंधित विवादित बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थन पर कहा है कि पहले वे अपने घर और दल को देखें। तेजस्वी जितना दिमाग आरएसएस के बारे लगाते हैं उससे कम दिमाग अगर घर और दल में लगाएंगे तो विरासत पर कब्जा भी रहेगा और दल के नेताओं में असंतोष की भावना भी नहीं रहेगी। श्री पांडेय ने कहा कि दलितों और सुरक्षा का हवाला देने वाले तेजस्वी को पहले गया में अपने वरिष्ठ नेताओं की करतूत पर माफी मांगनी चाहिए। खुद संविधान और कानून व्यवस्था पर उंगली उठाते हैं और उनके नेता खुलेआम बीच सड़क पर संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ कर रेप पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा से खींचकर सरकार विरोधी नारे लगवाते हैं।

 


Create Account



Log In Your Account