माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन यूरेका

रिपोर्ट: साभारः

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने गुरुवार को अपने नए ब्रांड वाईयू के तहत पहला स्मार्टफोन यूरेका पेश किया है। इसकी कीमत 8999 रूपये है।कंपनी ने बताया कि इसकी खूबियों में इसका ऑपरेटिंग सिस्टम हैजो साइनोजेन ओएस 11 है। यह खुद-ब-खुद हर महीने अपडेट होता रहेगा। यह फोन सिर्फ अमेजन पर प्री-बुकिंग के आधार पर 19 दिसंबर से उपलव्ध होगा। पहले कुछ ग्राहकों को कंपनी 999 रूपये कीमत का नि:शुल्क कवर भी देगी। इस मौके पर कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि 4जी सपोर्ट मिलने पर इस स्मार्टफोन में 4 मिनट में पूरी एचडी मूवी डाउनलोड की जा सकेगी। ये डिवाइस अधिकतम 150 एमबीपीएस की स्पीड देती है।


Create Account



Log In Your Account