दो सदस्यीय प्रशासकों की समिति ने BCCI के अधिकारियों से सारे अधिकार छीने

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

नयी दिल्ली : दो सदस्यीय प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई के तीन प्रमुख पदाधिकारियों के बीच की जंग तब और गहरा गई जब विनोद राय की अगुवाईवाली पैनल ने कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी के तमाम कामकाजी अधिकार छीन लिये|

पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय में दाखिल सातवीं स्टेटस रिपोर्ट में वह पहले ही इनकी बर्खास्तगी की मांग कर चुके हैं| अब पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से कोई भी फैसला लेने पर लगाने के साथ ही लोढ़ा समिति से जुड़े मसलों में कानूनी खर्चो के लिए बीसीसीआई के धन का इस्तेमाल करने से भी उन्हें रोक दिया गया है| अब वे सीओए की अनुमति के बिना विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिए अपनी यात्रा और प्रवास की योजना नहीं बना सकते|

 


Create Account



Log In Your Account