बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया

रिपोर्ट: शंखनाद डेस्क

श्रीलंका में चल रही निदाहास टी20 ट्राई सीरीज के छठे मैच में हुए हंगामे को लेकर ICC ने कार्रवाई कर दी है। ICC ने बांग्लादेश के दो प्लेयर्स को निशाने पर लेते हुए उन पर जुर्माना लगाया है और डिमेरिट प्वाइंट्स दिए हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और बल्लेबाज नुरुल हसन पर आईसीसी ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। बांग्लादेश टीम के दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत दोषी पाया गया है। दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी शर्मनाक हरकत के लिए दोषी ठहरया गया है।शाकिब को आईसीसी की धारा 2.1.1 (साथी खिलाड़ियों को उकसाने) के तहत दोषी पाया गया है, तो वहीं नुरुल हसन को 2.1.2 (चेतावनी के बाद विवाद) करने के मामले में दोषी ठहराया गया है। इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों को लेवल-1 का उल्लंघन करने के जुर्म में 1-1 डीमेरिट प्वॉइंट भी मिला है।

आईसीसी ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है। उन पर ये कार्रवाई अंपायर के फैसले का विरोध करने पर की गई है। इस मैच से जुड़े एक अन्य मामले में ICC ने बांग्लादेशी प्लेयर नुरुल हसन पर भी कार्रवाई की है। उन पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है साथ ही उन्हें भी एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया है। शाकिब पर ये कार्रवाई ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर की गई है। ये अनुच्छेद 'प्लेयर का आचरण खेल भावना के खिलाफ होने' से संबंधित है। जबकि नुरुल को अनुच्छेद 2.1.2 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया, जो 'अपने आचरण से खेल को बदनाम करने' से संबंधित है। इस घटना को लेकर आईसीसी की ओर से कहा गया, ‘शनिवार को शाकिब और नुरुल ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के सामने अपनी गलती मानते हुए उनके फैसले को स्वीकार कर लिया।'


Create Account



Log In Your Account