बॉल टेम्परिंग विवाद: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर बैन लगना तय

रिपोर्ट: डेस्क

बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगना तय हो गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है। बोर्ड का मानना है कि इस गैरकानूनी काम से टीम की साख गिरी है। इतना ही नहीं स्मिथ और वॉर्नर के बाद टीम के कोच डेरेन लेहमन पर भी गाज गिरी है। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट में टीम के बॉलर बैंक्रॉफ्ट बॉल से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया। बाद में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी उनसे कप्तानी छीन ली। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम कोच डेरेन लेहमन से भी इस्तीफा मांग लिया है।


गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर सारी टीमों के कप्तान भारतीय रहे हैं। लेकिन टेम्परिंग विवाद के बाद आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ से कप्तानी छीन ली है और रहाणे टीम के कप्तान हो सकते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर के हटने से अब सनराइजर्स हैदराबाद को भी भारतीय कप्तान मिल सकता है जिसमें शिखर धवन का नाम है। ऐसा हुआ तो ये पहला मौका होगा, जब आईपीएल के इतिहास में सारी टीमों के कप्तान भारतीय होंगे।

 बॉल टेम्परिंग विवाद: साउथ अफ्रीका के साथ केपटाउन में हो रहे टेस्ट मैच के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट बॉल को किसी चीज से घिसते नजर आए। टीवी कैमरे में वे अंडरवियर में पीले रंग का टेप छिपाते दिखे। इस टेप पर वे मिट्टी-कंकड़ चिपकाकर बॉल पर रगड़ रहे थे। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने बॉल टेम्परिंग की बात मान ली। स्मिथ ने कहा कि इसमें टीम शामिल थी।


Create Account



Log In Your Account