स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल और बैनक्रॉफ़्ट के नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर पाबंदी

रिपोर्ट: डेस्क

बॉल टैम्परिंग विवाद सामने  आने के बाद मीडिया से मुखातिब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ फुट-फुटकर रो पड़े| उन्होंने कहा कि यह उनकी लीडरशिप की नाकामी है| इसके लिए स्टीव स्मिथ ने माफ़ी मांगी है| स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरुन बैनक्रॉफ़्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाबंदी लगा दी है| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल में खेलने पर इस साल बैन लगा दिया है| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जाँच में डेरेन लीमैन को क्लीन चिट दे दी है हालांकि इस बीच लीमैन ने कहा है कि वे मौजूदा दौरे के बाद अपना पद छोड़ देंगे|

संवाददता सम्मलेन कर स्टीव स्मिथ ने अफ़सोस जताते हुए कहा है कि इसका मुझे  बहुत दुख है| वॉर्नर और बैनक्रॉफ़्ट ने भी माफ़ी मांगी है| वॉर्नर ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर ये स्वीकार किया है उनके कारण क्रिकेट पर एक धब्बा लगा है| गौरतलब है कि स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल और बैनक्रॉफ़्ट के नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगाई गई है| दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरा टेस्ट के दौरान बैनक्रॉफ़्ट ने गेंद को डैमेज करने की कोशिश की थी| बाद में स्मिथ ने ये स्वीकार किया था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लीडरशिप ग्रुप ने बॉल टैम्परिंग का प्लान तैयार किया था| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जाँच में ये पाया गया कि वॉर्नर ने बैनक्रॉफ़्ट को ये बताया था कि बॉल को कैसे टैम्पर करें|

 


Create Account



Log In Your Account