उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है| पीसीएस 2018 में अनुज नेहरा ने टॉप किया है, जबकि संगीता राघव  ने दूसरा और ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है| पीसीएस 2018 मेंस परीक्षा में सफल 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया था| कोविड-19 के चलते 15 जुलाई से 25 अगस्त तक पीसीएस का साक्षात्कार हुआ था|

गौरतलब है कि 988 पदों के लिए हुई इस भर्ती में 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है| सूचना अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी के 12 पद रिक्त रह गए हैं| योग्य अभ्यर्थियों के न मिलने के कारण पदों को कैरी फारवर्ड कर दिया गया है|रिजल्ट यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//:uppsc|up|nic|in पर उपलब्ध है| पीसीएस मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था|


Create Account



Log In Your Account