दिल्लीवासियों द्वारा नकारे जाने के भय में सुशील मोदी दे रहे हैं अनाप शनाप बयान : बबलू प्रकाश

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

आम आदमी बिहार के मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने भाजपा नेता व बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर पलटवार किया है| उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार में ऐसा कोई काम नही किया है जो दिल्ली में रह रहे बिहारियों व पूर्वांचल के लोगों को बता सके, इसलिए वे झूठ बोल रहे हैं।  उल्लेखनीय है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने प्रेस बयान में कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी बिहारियों सहित तमाम पूर्वांचल के लोगों को बोझ समझकर उन्हें जलील व अपमानित करती है।

बबलू प्रकाश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में रह रहे प्रत्येक बिहारी एवं तमाम पूर्वांचल वासियों को दिल्ली में मान-सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उनके बच्चों को पढ़ाने एवं सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज का इंतजाम किए हैं। इसके अलावे दिल्लीवासियों को साफ पानी के साथ-साथ दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी है। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि सुशील मोदी जी, आपने बिहार के लोगो के लिए क्या किया है? आप तो अपने ही शहर वासियों को पानी मे डूबता छोड़ कर भाग लिए थे।

बबलू ने बताया कि दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रो में पूर्वांचल के लोगो से मिल रहा हूँ। हर घर से एक ही आवाज आ रही है, 'दिल्ली में तो केजरीवाल' बहुत काम किया है। एनडीए के उम्मीदवारों ने अरविंद केजरीवाल के विकास कार्यो के आगे घुटने टेक दिए हैं। भाजपा उम्मीदवारों ने चुनाव से पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है, इसलिए भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है। दिल्ली में वोट मांग रहे सुशील मोदी एवं उनके दिग्गज बड़बोले नेताओ को पूर्वांचल के लोगो ने पूरी तरह से नकार दिया है जिसके कारण सुशील मोदी बेचैनी में अनाप शनाप बयान दे रहे हैं।

   

 


Create Account



Log In Your Account