कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताने के लिए माफ़ी मांगे राहुल गांधी : राजीव रंजन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : कांग्रेस पर पाकिस्तान परस्ती का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ पाकिस्तान के लिए कांग्रेस और राहुल गाँधी का प्यार किसी से छिपा नहीं है. अपने झूठे बयानों से पाकिस्तान के पोस्टर बॉय बने बैठे राहुल गाँधी ने अपने कल के अपने ट्वीट से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सत्ता के लिए उन्हें देश के दुश्मनों के पक्ष में खुलेआम बैठने से भी गुरेज नहीं है. कल कोरोना वायरस के लिए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने अपने ट्वीट मे भारत का जो नक्शा शेयर किया, उसमें जम्मू कश्मीर के एक बड़े हिस्से को पाकिस्तान का भाग दिखाया गया है. हालाँकि भाजपा नेताओं और आम जनता के प्रतिरोध के बाद उन्होंने अपना ट्वीट भले ही डिलीट कर दिया है, लेकिन इससे यह बात साफ़ हो जाती है कि राहुल जी और कांग्रेस का कश्मीर जैसे संवेदनशील मसले पर क्या रुख है. यह पहला मौका नहीं है जब इन्होनें अपनी पाकिस्तान परस्ती का सुबूत दिया हो.

गौरतलब है कि राहुल गांधी के करीबी शशि थरूर इससे पहले इसी तरह के नक्शे को ट्वीट कर चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस की शह पर सीएए के खिलाफ चलाये जा रहे रहे झूठे आन्दोलन में भी भारत के इसी विखंडित नक़्शे को प्रचारित किया जा रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले अलगाववादी नेताओं के साथ कांग्रेसी नेताओं की गलबहियां भी सबको याद ही होंगी. मणिशंकर अय्यर का सत्ता के लिए पाकिस्तान से सहायता की भीख मांगना और भारत में आतंकवादी भेजने वाली पाकिस्तान सेना के प्रमुख के साथ कांग्रेसी नेता सिद्धू का गले मिलना भी सबके जेहन में ताजा हैं. यह सारी बातें इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि राहुल के नेतृत्व वाली कांग्रेस अब देश के लिए कितनी खतरनाक होती जा रही है. सत्ता के लालच में यह राजनीति की मर्यादा तो पहले ही भूल चुके थे और अब राष्ट्रविरोधी आचरण से भी इन्हें कोई गुरेज नहीं है. कांग्रेस बताये कि क्या वो जम्मू कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानते? क्या वो नहीं मानते कि पीओके भारत का ही हिस्सा है, जिसपर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर रखा है? अगर वह ऐसा नहीं मानते तो उन्हें बताना चाहिए कि उनकी पार्टी द्वारा ऐसी भयंकर भूल बार-बार क्यों हो रही है और क्यों वह ऐसी गलती करने वालों पर कोई सख्ती नहीं बरत रहे हैं?”


Create Account



Log In Your Account