कोहली सेना ने किया सूपड़ा साफ, तो श्रीलंका ने गंवाया 2019 विश्व कप में क्वालिफाइ करने का मौका

रिपोर्ट: ramesh pandey

कोलंबो: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली के 30वें शतक से भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 5-0 से क्लीनस्वीप किया. टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से वाइटवाश करने वाले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरी द्विपक्षीय श्रृंखला में 5-0 से जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने 2014 में अपनी सरजमीं पर भी इसी अंतर से श्रीलंका का क्लीनस्वीप किया था. श्रीलंका के 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कप्तान कोहली (116 गेंद में नाबाद 110 रन) के लगातार दूसरे शतक के अलावा मनीष पांडे (36) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 99 और केदार जाधव (63) के साथ चौथे विकेट की 109 रन की साझेदारी की बदौलत 46 . 3 ओवर में चार विकेट पर 239 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली ने अपनी पारी में नौ चौके जडे. इस शतक के साथ कोहली एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जडने वालों की सूची में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30) के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे अधिक शतक अब सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) के नाम पर दर्ज हैं. इससे पूर्व पहली बार पांच विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार (42 रन पर पांच विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 49 . 4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका ने 2019 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालिफाइ करने का मौका भी गंवा दिया. ऐसा करने के लिए उसे सीरीज में कम से कम दो मैचों में जीत की दरकार थी. 5वीं और आखिरी वनडे मैच तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कैरियर की यह सर्वश्रेष्ठ मैच रही. वहीं कप्तान विराट कोहली के 30वें शतक से भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को छह विकेटों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीनस्वीप किया. गौरतलब है कि श्रीलंका दूसरी टीम है जिसको भारत ने दो बार 5-0 से क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले इंगलैंड के खिलाफ 2008-09 और 2011-12 में यह कारनामा कर चुका है. घर से बाहर सिर्फ जिंबाब्वे को हराया था भारत इससे पहले तीन या इससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में देश से बाहर सिर्फ जिंबाब्वे का ही क्लीनस्वीप कर पाया है. 2013 में उसकी सरजमीं पर 5-0 से हराया था. भारत ने 2014 में अपनी सरजमीं पर भी इसी अंतर से श्रीलंका का क्लीनस्वीप किया था.


Create Account



Log In Your Account