ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने की टीम इंडिया की खिंचाई, फोटो ट्वीट कर बताया-स्वीपर

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से वन-डे सीरीज का आगाज होगा, जिसके पहले शब्दों के बाण चलना शुरू हो चुके हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई खेल पत्रकार ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम की खिंचाई की है। डेनिस फ्रीडमैन नामक पत्रकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी झाड़ू लगाते दिख रहे हैं। ये तस्वीर पिछले साल की है जब टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेते हुए झाड़ू लगाई थी। इस फोटो को फ्रीडमैन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के मैच से पहले लाहौर के स्टेडियम में झाड़ू लगा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन के इस ट्वीट के बाद भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। पाकिस्तानी फैंस ने फ्रीडमैन के इस ट्वीट पर ठहाके लगाए, वहीं भारतीय फैंस ने फ्रीडमैन को करारा जवाब दिया।


Create Account



Log In Your Account