'हिन्दी दिवस' पर ही गलत हिन्दी लिख बैठे सहवाग, फैन्स ने लगा दी क्लास

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग अब फनी कमेंट्स एक्सपर्ट बन चुके हैं। ट्विटर पर उनके फनी और अलग अंदाज में लिखे कमेंट्स काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। गुरुवार को 'हिंदी दिवस' के मौके पर सहवाग ने एक ट्वीट करते हुए देशवासियों को इसकी बधाई दी। हालांकि उनसे एक गलती हो गई, जिसके बाद फैन्स ने उनकी क्लास लगाई और उनका मजाक उड़ाने लगे। सहवाग से हुई क्या गलती... 5 4 3 2 - हिंदी दिवस पर किए अपने ट्वीट में उन्होंने हिंदी की तारीफ में कुछ लाइनें लिखीं, लेकिन इस दौरान उनसे एक गलती हो गई। - सहवाग ने अपने ट्वीट के शुरू में हिंदी की जगह हिन्दि लिख दिया। जिसके बाद फैन्स ने उन्हें उनकी गलती बताते हुए उसे ठीक करने के लिए कहा। - बाद में सहवाग ने अपनी गलती सुधारते हुए एक नया ट्वीट किया। उन्होंने अपना पुराना ट्वीट डिलीट नहीं किया, बल्कि नए ट्वीट में ही हिन्दी* लिख दिया। - गलती को सुधारने से पहले तक सहवाग का गलत ट्वीट वायरल हो चुका था, उनके इस ट्वीट को 1200 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया।


Create Account



Log In Your Account