बिहार समाजवादी पार्टी कार्यालय में 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया झंडोतोलन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

देश के 72 वें स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पटना स्थित राज्य कार्यालय के प्रागंण में पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर ने झण्डोत्तोलन किया।

झंडोतोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि आज 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर हम अपनी आजादी और संविधान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए पुनः संकल्पित हुए हैं| समाजवादी पार्टी देश के मजदूर-किसान, नौजवानों के अलावा हर उस व्यक्ति और क्षेत्र जो आज भी हाशिये पर खड़ा है उसे विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत है|

श्रीभगवान प्रभाकर ने कहा कि पार्टी के समर्थक अपने पुरखों के बताये रास्ते पर चलकर आजादी की रोशनी को गाँव-गाँव तक फैलाने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम शहीदों के बलिदान और त्याग को नमन करते हुए, राष्ट्रीय सद्भाव और एकता के साथ ही देश में अमन-चैन कायम रहे इसकी कामना करता हूँ|

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव देवेन्द्र सिंह, मुलायम बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह, मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कमलवास राजभर, युवजन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चन्द्र यादव, महिला सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री यादव, पटना महानगर के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, राकेश कुमार, ई. नीतीश कुमार, ई. सुजीत कुमार, आलोक यदुवंशी, अमरेश यादव, प्रेम कुमार यादव, राम बाबू, राजा शेखर, मनीष सिंह, अर्जुन सिंह, कमलेश यादव, सिताराम सिंह, मोú इमाम सहित स्कूली बच्चों एवं आमजन उपस्थित थे।


Create Account



Log In Your Account