बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन

रिपोर्ट: शिलनिधि

 हिंदी सिनेमा के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज (Mohammad Aziz) का 64 साल की उम्र में मंगलवार की शाम मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया. मोहम्मद अजीज का बॉलीवुड के अलावा बंगाली व उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में भी योगदान रहा है. उन्हें लोग प्यार से मुन्ना भी कहकर बुलाते थे. हालांकि उनका असली नाम सईद मोहम्मद अजीज उन नबी है. वह वेस्ट बंगाल के अशोकनगर में जन्मे थे. मोहम्मद रफी की आवाज के फैन होने की वजह से मोहम्मद अजीज (Mohammad Aziz) को बचपन से ही सिंगिंग में शौक था. अजीज ने बंगाली फिल्म 'ज्योति' से डेब्यू किया. वह साल 1984 में मुंबई आए. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'अम्बर' (Ambar) थी, जो 1984 में रिलीज हुई थी.
 


Create Account



Log In Your Account