ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी आज, शादी पर जम कर किया खर्च

रिपोर्ट: किरन पण्डे

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आज आनंद पीरामल से शादी करने वाली हैं। इस शादी को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है और सभी इस शादी के बारे में जानना चाहते हैं। बता दें कि शादी मुंबई में ही होने वाली है और इसकी पूरी तैयारी हो गई है। फैन्स शादी में हुए खर्चे के बारे में भी जानना चाहते हैं और खर्चे को लेकर कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस के कुछ अंदरुनी सूत्र शादी पर 1 करोड़ डॉलर से अधिक का खर्च बता रहे हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि देश की सबसे महंगी शादी पर 10 करोड़ डॉलर (723 करोड़ रुपये) तक खर्च हो रहा है। 

अब अगर शादी में सच में इतना खर्चा हो रहा है तो ये सबसे महंगी शादी होगी।

शादी अंबानी के आवास ऐंटिलिया में होगी। इसके चलते पूरे एरिया में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यातायात पुलिस ने कहा कि मेहमानों के आने-जाने की वजह से सुबह थोड़ा जाम हो सकता है।

संगीत सेरेमनी में जिस तरह इतने सेलेब्स आए थे, उस हिसाब से आज शादी में कम मेहमान होंगे। ऐसी खबरें है कि 600 के करीब मेहमान शादी में शामिल होंगे, जिनमें ज्यादा से ज्यादा दोनों के परिवार और दोस्त होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा-आनंद 2 रिसेप्शन पार्टी देंगे। एक रिसेप्शन 14 दिसंबर को जियो गार्डन में होगा। इस पार्टी में परिवार के लोग और दोस्त आएंगे। वहीं 15 दिसंबर को दोनों अपने कर्मचारी और ऑफिस के लोगों के लिए रिसेप्शन रखेंगे। खबरों की मानें तो ये रिसेप्शन भी वहीं होगा।


Create Account



Log In Your Account