12 जुलाई को अमित शाह करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सुबह जलपान और रात्रिभोज

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 10 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल है। अमित शाह 12 जुलाई 2018 को प्रातः 10.00 बजे पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहाँ बिहार भाजपा के नेतागण उनकी आगवानी एवं स्वागत करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना पहुँचने के बाद राजकीय अतिथिशाला जायेंगे जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह का जलपान करेंगे। दिन भर की व्यस्त गतिविधियों के बाद अमित शाह मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश के साथ रात्रि भोजन करेंगे।

 “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी का बिहार दौरा बहुत ही ऐतिहासिक एवं भव्य होगा। हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक संगठन बनी है जो हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बड़े ही गर्व और हर्ष का विषय है। स्वाभाविक तौर पर हम उनके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं रहने देना चाहते हैं।“

पटना दौरे पर आये अमित शाह बापू सभागार में 11.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित सोशल मीडिया की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद 12.45 बजे से 1.45 बजे दोपहर तक विस्तारकों की बैठक में में सम्मिलित होने के बाद ज्ञान भवन परिसर में ही दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे से3.30 बजे तक शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक बापू सभागार में होगी। राजकीय अतिथिशाला में शाम 4.00 बजे से 7.00 बजे तक श्री शाह चुनाव तैयारी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। 13 जुलाई 2018 को प्रातः राजकीय अतिथिशाला से पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।


Create Account



Log In Your Account