जागरूक लड़कियां ही दुनिया से मिटा सकती हैं सर्वाइकल कैंसर : डॉ. श्रवण

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : रोटरी चाणक्या एवं रोटरी पटना आर्यन द्वारा सर्वाइकल कैंसर  के प्रति अवेयर करने के लिए शुरू की गयी "डरो नहीं लड़ो" अभियान के तहत आज (13.9.2019) ने संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल, महेन्द्रू में लड़कियों को  किया|

डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि केवल लड़कियां ही दुनिया से सर्वाइकल कैंसर को मिटा सकती हैं| उन्होंने कहा कि एच् पी वी, वायरस के कारण ही सर्वाइकल कैंसर होता है| ऐसी स्थिति में अगर 9 से 15 साल तक की लड़कियां केवल दो सर्वाइकल कैंसर के  टीके 6 महीने के अंतराल पर ले-लें तो उनको एच् पी वी, वायरस का इन्फेक्शन नहीं होगा| इस प्रकार सर्वाइकल कैंसर से वे पूरी तरह निजात पा सकती है|

 रोटरी पटना आर्यन के अध्यक्ष डॉ विनीश रंजन ने स्कूल की लड़कियों से आग्रह किया कि वे सर्वाइकल कैंसर से होनेवाले खतरों एवं उसके लक्षणों को पूरी तरह समझे ताकि वो अपने घर-परिवार के साथ-साथ आस पड़ोस के लोगों को इस भयंकर बीमारी के प्रति सचेत कर उन्हें बचा सके|

डॉ विनीता त्रिवेदी और डॉ श्रद्धा चखियार ने सर्वाइकल कैंसर नहीं हो उसके लिए महिलाओं को बताया कि 21 साल के बाद अगर हर 3 साल पर PAP Smear test नियमित रूप से कराया जाय तो इस बीमारी से बचा जा सकता है|

इस अवसर पर रोटरी चाणक्या के निर्वाचित अध्यक्ष आशीष बांका, नीना मोटानी, आर बी मिश्रा, रवि सिंह, रवि पाण्डे, संतोष कुमार उपस्थित थे|


Create Account



Log In Your Account