विश्व में अबतक कोरोना वायरस से 4,634 लोगों की मौत

रिपोर्ट: शिलनिधि

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और निरंतर बढ़ रहे मौत के आंकड़े को देखते हुए दुनिया भर के लोग दहशत में है| विश्व में अबतक कोरोना वायरस से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,26,380 लोग संक्रमित हैं| इस बीच जर्मनी की चांसलर एंजेल मर्केल ने विशेषज्ञों के अनुमान के हवाले से कहा है कि देश में 70 फीसदी लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं|

एंजेला मर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है| जबकि, जर्मनी में इस हिसाब से कोरोना से निपटने की तैयारी काफी मंथर गति से चल रही है| जर्मनी में बुधवार तक 1,300 लोग कोरोना से संक्रमित थे जिसको देखते हुए 1000 से अधिक लोगों के एकत्रित होनेवाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है|

उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है| कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत ने 15 अप्रैल तक वीजा देने पर रोक लगा दिया है तो वही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 1 महीने के लिए यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं को प्रतिबंधित कर दिया है| हालांकि यूके को इस रोक से अलग रखा गया है| गौरतलब है कि कोरोना ने दुनिया के 124 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. चीन के बाहर इटली, ईरान और अमेरिका में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है|

 

 


Create Account



Log In Your Account