जीवन को नयी रोशनी दिखाता है 'मन की बात' कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने दिया जलसंरक्षण का संदेश

रिपोर्ट: शीलनिधि

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री  नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' देश-विदेश में लोकप्रियता का कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि वे 'मन की बात' कार्यक्रम में बतायी गयी बातों को जीवन में अपना कर लाभान्वित हो सकें।
         प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम की मन की बात सुनने के बाद श्री यादव ने कहा ने  कहा कि 'मन की बात' की हर कड़ी जीवन को नयी रोशनी दिखाती है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस लोकप्रिय कार्यक्रम की 90वीं कड़ी में लोगों को आपातकाल की याद दिलायी, जब सारे लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए थे। नयी पीढ़ी को आपातकाल काल के बारे में जानना जरूरी है। उन्हें जानना जरूरी है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने वाले लोग आज भी देश में मौजूद हैं। वह भले ही आज जर्जर अवस्था में है, लेकिन उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। श्री यादव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं। वे लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक हैं।
           श्री यादव ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने कई ऐसी बातें बतायीं, जिसे जीवन में अपनाना निहायत जरूरी है। माॅनसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में सचेत रहना है कि जल की बर्बादी न हो।उन्होंने कहा कि 'मन की बात' जीवन को सरल और सहज बनाने के साथ परोपकारिता की राह दिखाता है।


Create Account



Log In Your Account