विशेष राज्य के मुद्दे पर नाटक कर रहे हैं नीतीश: संजय जायसवाल

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : नीतीश कुमार द्वारा विशेष राज्य के दर्जे पर दिए गये बयान पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता तथा फेसबुक पोस्ट के जरिए जमकर पलटवार किया. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब पूरे देश से विशेष राज्य का दर्जा वाला शब्द सदा के लिए समाप्त कर दिया गया तब नीतीश जी यह याद करने का नाटक कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा कि वह स्वयं केंद्रीय मंत्री थे और अटल बिहारी वाजपेयी जी विशेष राज्य का दर्जा 10 वर्षों के लिए अलग हुए कमजोर प्रदेशों को दे रहे थे, तब नीतीश जी ने यह होने नहीं दिया। उनके पूर्व सांसद एनके सिंह जी 15th फाइनेंस कमिशन के चेयरमैन थे जिसकी अनुशंसा 2021 से 26 तक के लिए है, तब भी उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा।

डॉ जायसवाल ने लिखा कि पिछले 8 वर्षों से राज्यों की हिस्सेदारी 32% से बढ़ाकर 42% कर दी गई है। आज सभी राज्यों को केंद्र की राशि से 10% हिस्सेदारी ज्यादा मिल रही है। नरेंद्र मोदी जी के जीएसटी लागू करने से औद्योगिक राज्यों को जहां घाटा हुआ है वहीं बिहार जैसे उपभोक्ता राज्यों को जबरदस्त फायदा हुआ है क्योंकि अब टैक्स, जहां सामान बिकता है उसी राज्य को मिलता है।

उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार से बड़े राज्य मध्य प्रदेश से 32,000 करोड रुपए बिहार को केंद्रीय सहायता के रूप में हर वर्ष ज्यादा मिलता है। एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गति शक्ति योजना बिहार को मिली है। अगर यह ईमानदारी से लागू किया जाए तो लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

 


Create Account



Log In Your Account