बिहार में कृषि समन्वयक की 4391 रिक्तियों के लिए आवेदन 5 मई से ऑनलाइन,चार जून को रात बारह बजे तक कर सकते है आवेदन

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना। कृषि निदेशालय, बिहार के अंतर्गत कृषि समन्वयक के 4391 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने 5 मई से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्तियों की संख्या 4391 है। इन रिक्तियों में अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 694, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 46, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 781, पिछड़ा वर्ग के लिए 534, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 131 एवं अनारक्षित श्रेणी के लिए 2205 रिक्तियां हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने रिक्तियों की विवरणी जिले एवं आरक्षण कोटि के हिसाब से भी जारी की है। अभ्यर्थियों को सभी 38 जिलों के संदर्भ में अपना विकल्प देना होगा। जिन अभ्यर्थियों की ओर से जिला का विकल्प नहीं दिया जाएगा उनके संबंध में जिला के क्रम को ही उनका विकल्प मानते हुए मेधा के आधार पर जिला का आवंटन किया जाएगा। : वेतनमान एवं शैक्षिक योग्यता : कृषि समन्वयक के पद के लिए वेतनमान 5200-20,200 एवं ग्रेड पे 2800 रुपये है। मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय या संस्थान से कृषि विज्ञान/ पशु चिकित्सा/ मत्स्यिकी/ कृषि अभियंत्रण/ उद्यान/ वानिकी/ गव्य तकनीकी में स्नातक उम्मीदवार ही नियुक्ति के लिए पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से पूर्व अभ्यर्थियों को उक्त विषयों में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षाफल उक्त तिथि तक प्रकाशित नहीं हुआ हो वे इस नियुक्ति के लिए अयोग्य होंगे। : उम्र सीमा : कृषि समन्वयक के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की 1 अगस्त 2014 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37, पिछड़ा एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) के लिए 40, अनारक्षित महिला के लिए 40, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है। : चयन की प्रक्रिया : मेधा सूची का निर्धारण स्नातक स्तर पर प्राप्त अंक प्रतिशत, कृषि विभाग (बिहार सरकार) में कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा। : 4 जून तक ऑनलाइन आवेदन : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई से 4 जून की रात 12 बजे तक आयोग की वेबसाइट http://bssc,bih.nic पर की जा सकती है। ऑनलाइन निबंधन 29 मई तक किया जा सकेगा। : प्रमुख जिलों में रिक्तियां : पटना- 169 गया- 171 मुजफ्फरपुर- 198 पूर्वी चंपारण- 208 पश्चिमी चंपारण- 163 मधुबनी- 205 समस्तीपुर- 196 वैशाली - 150 सीतामढ़ी- 142 दरभंगा- 167


Create Account



Log In Your Account