डॉक्टर दंपती की रिहाई के लिए बढ़ी पुलिसिया दबिस , हर दूसरे घंटे अपराधी बदलने लगे ठिकाना

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना। गया के प्रसिद्ध चिकित्सक दंपती डॉ. पंकज गुप्ता और शुभ्रा गुप्ता की रिहाई के लिए पुलिस ने अपना दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। वहीं, अपराधी हर दूसरे घंटे चिकित्सक दंपती का स्थान बदलते जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस का दबाव बढ़ने पर अपराधी इन दोनों की हत्या का भी प्लान कर रहे हैं। बहरहाल सूत्र बताते हैं कि चिकित्सक दंपती फिलहाल ठीक हैं। गौरतलब है कि गाड़ी बदलकर अपराधियों ने चिकित्सक दंपती को भारत से नेपाल पहुंचा दिया है। सूत्रों के अनुसार इस अपहरण में एक बड़े बाहुबली की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। इनका आज से 10 साल पहले प्रदेश में अपहरण उद्योग चला करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से इनका यह धंधा बंद हो गया था। इसके बाद इन्होंने अपना यह उद्योग दूसरे राज्यों में शिफ्ट कर लिया था, लेकिन प्रदेश में एक बार फिर अपने अनुकूल व्यवस्था देखकर उसने अपना अपहरण उद्योग शुरू कर दिया है। अपराधी इस मामले में सीधा संपर्क करने के बदले प्रदेश के डॉक्टरों के सहारे अपनी बात पहुंचाने के प्रयास में हैं। दूसरी ओर डॉक्टर दंपती अपहरण कांड की जांच के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से सीआईडी की विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम का नेतृत्व कर रहे आईजी विनय कुमार ने रविवार को अपने टीम के सदस्यों के साथ गया-गिरिडीह हाईवे पर उन संभावित स्थानों का मुआयना किया। जहां से डॉक्टर दंपती के अपहरण की आशंका व्यक्त की जा रही है। सभी तथ्यों की जांच कर रही है पुलिस डीजीपी पीके ठाकुर ने बातचीत में कहा कि जब तक डॉक्टर दंपत्ति की सकुशल रिहाई नहीं हो जाती है हम आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस इस अपहरण कांड की जांच में सामने आ रहे सभी तथ्यों की जांच कर रही है। जांच में जो भी बिंदु प्रकाश में आ रहे हैं हम उन बिंदुओं को खंगाल रहे हैं। इस बीच, सीआईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो डॉक्टर दंपत्ति अपहरण कांड को लेकर बिहार पुलिस और सीआईडी की विशेष टीम बिहार के आसपास के चार राज्यों की पुलिस के संपर्क में है। इन चार राज्यों में झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इसी सड़क पर अपराधियों ने 23 जनवरी को किया था नेता के बेटे को अगवा सीआईडी के सूत्र बताते हैं कि इसी साल विगत 23 जनवरी को रोहतास के एक बड़े कारोबारी व राज्य के एक वरिष्ठ राजनेता के पुत्र और उसके एक और साथी को अपराधियों ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र की इसी सड़क से उठा लिया था। सीआईडी की विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे आईजी विनय कुमार ने बताया कि हम उन सभी पेशेवर अपहरण गिरोह को खंगाल रहे हैं, जिन्होंने राज्य में इससे पहले इसी तरह के बड़े अपहरण काण्डों को अंजाम दिया है। क्या है मामला 1 मई 2015 को गया के डॉक्टर पंकज गुप्ता और उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया था। डॉक्टर दंपत्ति गिरिडीह में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से दोनों अपनी ऑडी कार से गया लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार सहित उन्हें अगवा कर लिया गया। अपहरण के बाद बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है। सुशील मोदी सहित कई भाजपा नेताओं ने इस मामले पर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को गया गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया था।


Create Account



Log In Your Account